जाग उठा है हिन्दु ह्रदय में विश्व विजय विश्वासकरवट बदल रहा है देखो भारत का इतिहाससदियों से विस्मृत गौरव का भारत माँ परिचय देगीसौम्य शांत सुखदायी जननी नवयुग नवजीवन देगीउस जीवन दर्शन से होगा मानव धर्म विकासपश्चिम के असफल चिंतन का शनैः शनैः हो ह्रास... करवट बदल रहा हैग्रीक मिटे यूनान मिट गये भरतभूमि है अविनाशीआदि अनादी अनंत राष्ट्र है संस्कृति शुचिता अभिलाषीभोगवाद के महल ढह रहे बदल रहा इतिहासबुझl सके हिन्दुत्व सुधा ही अब वसुधा की प्यास... करवट बदल रहा हैसत्रह बार क्षमा अरिदल को ऐसी भूल न अब होगीकोटि कोटि बाहोंवाली माँ ना अबला कहलाएगीदेश विघातक षडयंत्रो का निश्चित निकट विनाशएक अखंडित भारत देगा अनुपम विमल प्रकाशकरवट बदल रहा है देखो भारत का इतिहाससंघवृक्ष शाखा उपशाखा दसों दिशा में फ़ैल रहीहिन्दुराष्ट्र की विजय पताका लहर लहर ललकार रहीकेवल सत्ता से मत करना परिवर्तन की आसजागृत जनता के केन्द्रों से होगा अमर समाज... करवट बदल रहा है