एकता, स्वतंत्रता, समानता रहे।देश में चरित्र की महानता रहे, महानता रहे ॥धृ॥कण्ठ हैं करोड़ों, गीत एक राष्ट्र कारंग हैं अनेक, चित्र एक राष्ट्र कारूप हैं अनेक, भाव एक राष्ट्र काशब्द हैं अनेक, अर्थ एक राष्ट्र काचेतना, समग्रता, समानता रहे।देश में चरित्र की महानता रहे, महानता रहे ॥१॥विकास में विवेक स्वप्न एक राष्ट्र कायोजना अनेक, ध्यान एक राष्ट्र काकर्म हैं अनेक, लक्ष्य एक राष्ट्र कापंथ हैं अनेक, धर्मं एक राष्ट्र कासादगी, सहिष्णुता, समानता रहे।देश में चरित्र की महानता रहे, महानता रहे ॥२॥जाति हैं अनेक, रक्त एक राष्ट्र कापंक्ति हैं अनेक, लेख एक राष्ट्र कागाँव हैं अनेक, अंग एक राष्ट्र काकिरण हैं अनेक, सूर्य एक राष्ट्र काजागरण, मनुष्यता, समानता रहे।देश में चरित्र की महानता रहे, महानता रहे ॥३॥