शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ कोजिसके रज कण मात कर रहे मलयागिरी के चन्दन को ।।
राम कृष्ण की पावन धरती जो शक्ति संचार करेजन जन में बलिदान भावना कूट कूट कर नित्य भरेअर्जुन भीम शिवाजी जैसे गुण निर्माण कराने को
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ को ।।
इस धरती पर जन्म लिया है यह सौभाग्य हमारा हैइस पर ही हो जीवन अर्पण यह उद्देश्य हमारा हैबार बार यह जीवन पायें इस पर ही बलि जाने को
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ को ।।
उत्तर में नगराज हिमालय माँ का मुकुट स्वांरतादक्षिण में रत्नाकर जिसके पावन चरण पखारताबुला रही है हर प्राणी को गीता ज्ञान सुनाने को
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ कोजिसके रज कण मात कर रहे मलयागिरी के चन्दन को ।।
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ को ।।
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ को ।।
शत शत नमन भारत भूमि को, अभिनन्दन भारत माँ को ।।