;
नाभिषेको न संस्कार: सिंहस्य क्रियते मृगैः ।
विक्रमार्जितराज्यस्य स्वयमेव मृगेंद्रता॥

ना किसी तरह का कोई अभिषेक किया जाता हैं, ना ही कोई अलग या विशेष संस्कार उसे दिये जाते हैं फिर भी सिंह को जंगल का राजा किसने बनाया ??
जो अपने पराक्रम से अपना स्थान या अपने राज्य का निर्माण करता हैं वह स्वयं, स्वयम्भू 'मृगेंद्र' अर्थात शेरों का राजा या राजाओं का राजा कहलाता हैं ।

और भी पढ़ें:-